गणेश महोत्सव में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

 


हल्द्वानी, 08 सितंबर (हि.स.)। प्राचीन श्रीशिव सेवा समिति द्वारा थैलीसीमिया के पीड़ितों को समर्पित गणेश महोत्सव में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में मेयर जोगेंद्र रौतेला, गौरव सिंघल, अरुण कपूर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट व राजेन्द्र बिष्ट ने सयुक्त रूप से रिबन काट कर शिविर का उदघाटन किया।

रक्तदान शिविर के प्रायोजक हैप्पी अटवाल लाला नंदकिशोर जायसवाल व अमित आसवानी ने बताया कि टोटल 117 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ इस दौरान रक्दान दाताओं को मोमोनोटो देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर को सम्पन्न करवाने सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल व राजकीय डा. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के चिकित्सकों व स्टाफ ने विशेष सहयोग दिया। रक्तदान करने वालो में राजेश जायसवाल, नन्हे कश्यप कशिश जायसवाल, भूपेश सदाना, ममता गुप्ता,मुस्कान आसवानी समेत 117 लोगों रक्त दिया। मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने कहा कि कार्यक्रम को राष्ट्र भक्ति से जोड़ते हुए दूसरे दिन गणेश वंदना के साथ वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ व समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सयोजक हरिमोहन आरोड़ा व रूपेन्द्र नागर द्वारा किया गया। शाम को संस्कृति कार्यक्रमो सुजाता नेत्रयाल द्वारा भगवान शिव पार्वती जी का विवाह मंचन प्रस्तुत किया। इस दौरान स्थानी कलाकारों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम सयोंजक हरिमोहन आरोड़ा व शिव कपूर ने नौ सितंबर को शाम 7 बजे फैंसी ड्रेस प्रयोगिता का आयोजन किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता