अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने किया सील
हरिद्वार, 07 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र में कई अनधिकृत और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर उन्हें सील कर दिया है।
भगवानपुर सेक्टर के अन्तर्गत बालाजी हेल्थ केयर के निकट भूतल व प्रथम तल पर किये गये व्यवसायिक निर्माण, भगवानपुर देहरादून रोड स्थित रायपुर एचपी पेट्रोल पम्प के निकट व्यवसायिक निर्माण तथा भगवानपुर देहरादून रोड स्थित किंग होटल के निकट व्यवसायिक निर्माण निर्माण को डीएस रावत, सहायक अभियन्ता के निर्देशन में अनुज सैनी, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण टीम ने सील करने की कार्रवाई की।
प्रगति विहार, त्रिलोक नगर, जगजीतपुर हरिद्वार में जावेद अन्सारी द्वारा किये गये अनाधिकृत विकास कार्य को सील करते हुए कालोनी में आवागमन को बाधित किये जाने हेतु ट्रेंच बनाया गया।
जमालपुर, हरिद्वार में प्रतीक अग्रवाल द्वारा लगभग 7-8 बीघा भूमि में अनधिकृत निर्माण कार्य करने के कारण कालोनी को सील किया गया। प्राधिकरण की गयी कार्रवाई में टीपी नौटियाल, उमापति भट्ट,सहायक अभियन्ता व आकाश जगूडी, अवर अभियन्ता सहित प्राधिकरण के अन्य कार्मिक शामिल रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज