हाउस आफ हिमालया के निदेशक मंडल की हुई बैठक

 


देहरादून, 09 अप्रैल (हि.स.)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हाउस आफ हिमालया के निदेशक मंडल की बैठक हुई। इसमें सचिव राधिका झा,सचिन कुर्वे,अपर सचिव सविन बंसल,मनुज गोयल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों का एक ब्रांड है। यह एक ब्रांड नहीं, बल्कि राज्य में हजारों मातृशक्ति की आजीविका का साधन है तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूह और उनके उत्पाद इससे जुड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज