उत्तराखंड : बादल फटने से ढहा मकान, किशोर व महिला का शव बरामद, अब तक चार की मौत
देहरादून, 14 सितंबर (हि.स.)। चंपावत जनपद के दिगालीचोड़ क्षेत्रांतर्गत मटियानी गांव में शनिवार को बादल फटने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और पूरा मकान मलबा में तब्दील हो गया। वहीं मलबे में दबकर किशोर व महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, गत 13 सितंबर को जिला नियंत्रण कक्ष चंपावत से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि दिगालीचोड़ के जसोल क्षेत्र के मटियानी गांव में बादल फटने से आए मलबे में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। रास्ते में अनेक स्थानों पर मार्ग बाधित हो गया था। एसडीआरएफ टीम कड़ी मशक्कत से सभी बांधाओं को पार कर रात्रि लगभग 12 बजे दिगालीचौड़ पहुंची। जहां से लगभग 14 किमी दुर्गम पैदल मार्ग से घटनास्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन आरम्भ किया। हालांकि स्थानीय लोग दो शव पहले ही निकाल चुके थे।
14 सितंबर शनिवार को घटनास्थल पर सर्चिंग कर एसडीआरएफ टीम ने एक महिला शांति देवी पत्नी मानसिंह व किशोर जगदीश सिंह बोहरा पुत्र मदन सिंह बोहरा के शव को मलबे से बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण