होली का तोहफा! राज्य कर्मचारियों को मिली सौगात, अब बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

 


देहरादून, 12 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह ही केंद्र के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि करके बड़ी सौगात दी। इसके बाद अब राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी शुरू कर दी। मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने भी होली के पहले अपने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है।

उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि करने का ऐलान किया है। इसके पहले राज्य के कर्मचारियों को मूल वेतन का 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाता था, जो अब बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया। इसके लिए उत्तराखंड शासन के सचिव विनय शंकर पांडेय ने पत्र के माध्यम से समस्त सार्वजनिक उपक्रम, निगम के प्रशासनिक विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान में आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय व उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते का एक जुलाई 2023 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान करने का आदेश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश