भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय प्रथम में आयोजित हुआ हिंदी दिवस

 


हल्द्वानी, 17 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय प्रथम में मंगलवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान निगम के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने हिंदी को प्रोत्साहित करने और कार्य में सम्मिलित करने हेतु शपथ ली।

वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनोज भट्ट ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, लेकिन 14 सितंबर को कार्यालय में अवकाश होने के चलते आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करना और उसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह दिन हमें हिंदी के महत्व और इसके प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। हिंदी हमारी अखंडता को बनाए रखने का एक माध्यम भी है।

प्रबंधक विक्रय हरीश गंगवार ने कहा कि हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है। यह हमें हमारे समृद्ध इतिहास, साहित्य और परंपराओं से जोड़ती है।

इस दौरान प्रबंधक सेल्स ए आर एस गर्बयाल, प्रशासनिक अधिकारी विमला जोशी, राजीव पंत, जीवन राम, कमल भट्ट, नवीन गुर्रानी, विकास अधिकारी मुकुल परिहार, जीसी तिवारी, सौरव तिवारी, प्रमोद शर्मा, डी एस खाती, देवेश रौतेला, सुनील पाण्डे, महेन्द्र सिंह बोरा सहित कई लोग मौजूद रहे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता