घुत्तु-भिलंग में भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन, कई मवेशी मलबे में दफन
नई टिहरी, 23 अगस्त (हि.स.)। भिलंगना ब्लॉक के क्षेत्र में आपदा थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती मंगलवार देर रात को क्षेत्र के घुतू-भिलंग में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश से भूस्खलन हो गया। इससे कई गांवों में आवासीय भवन, सड़कें, कृषि भूमि, पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई मवेशी मलबे में दबकर मर गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने प्रभावितों को राइंका घुत्तु में शिफ्ट किया।
मंगलवार देर रात को घुत्तु-भिलंग के मेंडू, सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडारगांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिंदकुड़ा में अतिवृष्टि से ग्रामीणों के भवन, खेत, पैदल रास्ते, पेयजल लाइनें व पैदल पुल आदि बह गए। क्षेत्र में रात को मूसलाधार बारिश शुरू होते ही किसी अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भी सतर्क हो गए। रात्रि को करीब ढाई बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश हुई। घुत्तू और आसपास के लगभग आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि से जगह-जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया। जिस कारण जगह-जगह पर सड़कें बह गई हैं। कई पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गई। घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से सौणी देवी व धनपाल सिंह की गौशाला पर मलबा आ गया। जिस कारण दो गाय और छह बछड़े मलबे में दब गए, वहीं दो गाय घायल हुई हैं। घटना की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम एसडीआरएफ के साथ मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन घनसाली घुतू मोटर मार्ग बंद धोपडधार से ऊपर की ओर जगह-जगह से बंद होने से राहत दल को मौके पर पहुंचने में देरी हुई। सड़क को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से तीन जेसीबी मशीनें मौके पर लगाई गई हैं। मलबा हटाने के बाद राहत व बचाव टीम मौके पर पहुंची।
विधायक प्रतिनिधि आनंद बिष्ट व ब्लॉक प्रमुख बसुमति घनाता ने मौके पर पहुंचकर आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया। नायब तहसीलदार महेश शाह ने बताया कि, डांग में ग्रामीण कमल सिंह व महावीर सिंह के आवासीय मकान मलबे में क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित परिवारों को राइंका घुतू में शिफ्ट किया गया है।
एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली व पेयजल आपूर्ति सुचारू की जा रही है। प्रभावित दो परिवारों को इंटर कॉलेज घुत्तु में शिफ्ट किया गया है, जहां पर राहत सामग्री व मेडिकल टीम भेजी गई है। फिलहाल दो भवनों के पूर्ण क्षति की सूचना है, जिनकी संख्या बढ़ सकती है।
ईई डीसी नौटियाल लोनिवि घनसाली धोपड़धार से घुतू तक जगह-जगह बंद मोटरमार्ग पर तीन जेसीबी मशीनें लगाई गई तथा मोटर मार्ग को
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / वीरेन्द्र सिंह