चंपावत में भारी बारिश, नेशनल हाइवे प्रभावित

 








चम्पावत,, 12 सितंबर (हि.स.)। चम्पावत जिले में बीती शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाइवे पर भूस्खलन हुआ है।

प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि बाराकोट क्षेत्र के संतोला में लगातार पत्थर आने से मार्ग बंद है और उसे खोलने में दिक्कत आ रही है। हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें भी लग गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी