उत्तराखंड: 28 जून तक भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी

 


- बादलों और धूप के बीच लुका-छिपी का खेल, बरसते-बरसते रह गए मेघ

देहरादून, 24 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। बीते दिन बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है। मई महीने के बाद जून के शुरुआती दिनों ने खूब सताया, लेकिन जून का अंतिम सप्ताह राहत भरा रहने वाला है। मौसम विभाग ने 28 जून तक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम के अचानक बदले रंग से देवभूमिवासियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। सोमवार की बात करें तो सुबह से ही आसमान पर बादल घिर आए। हवाओं के साथ गरज-चमक भी दिखी, लेकिन मेघ बरसते-बरसते रह गए। हालांकि बादलों और धूप के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा।

बीते दिन कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इससे लोगों को चिलचिताली गर्मी से राहत मिली है। इसी के साथ मौसम भी सुहाना हो गया। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने व झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मानसून में सतर्क रहने की सलाह, चारधाम यात्रियों को अधिक सजगता की जरुरत

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने लोगों को मानसून में सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषकर चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को पूर्वानुमान के अनुसार सतर्क रहने की सलाह दी है। नदियों में जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन होने एवं रास्तों आदि में जलभराव होने की आशंका है। इससे कहीं-कहीं पर रास्ते ब्लॉक हो सकते हैं। इसके अलावा बारिश और बिजली आदि चमकने से कच्चे घरों को भी नुकसान हो सकता है।

हवाओं में ठंडक, तापमान में कमी से मिला सुकून

राजधानी देहरादून की बात करें तो दून में अब पारा बैकफुट पर आ गया है। सोमवार दोपहर देहरादून में अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 25 जून मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाएगा। इन दिनों दिन में तेज धूप खिलने के बावजूद हवाओं में ठंडक है। तापमान में कमी आने से लोगों को रात में भी काफी सुकून मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र