केदार घाटी में फंसे देश के विभिन्न प्रांत के श्रद्धालुओं का हेल्थ चेकअप, बांटी गई दवा

 


देहरादून, 04 अगस्त (हि.स.)। केदार घाटी आपदा में फंसे श्रद्धालुओं के लिए पेनेशिया अस्पताल देहरादून ने हेल्थ चेकअप कैंप लगाया है। बीते दिनों केदार घाटी आपदा में सैकड़ों श्रद्धालु क्षेत्र में फंसे थे। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन की ओर से लोगों को निकाला जा रहा है। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए पेनेशिया अस्पताल ने इन क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाया है।

पेनेशिया अस्पताल ने हेल्थ कैंप को तीन भागों में बांटा है। इसमें चौमासी, सोनप्रयाग एवं सिरसी का क्षेत्र शामिल है। हेल्थ कैंप में मुख्य रूप से जो लोग चेकअप के लिए आ रहे हैं उनमें सांस लेने की समस्या, आपदा में चोट लगने की समस्या, सर दर्द, बुखार जैसे लक्षण मिले हैं। श्रद्धालुओं में मुख्य रूप से नेपाल, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली जैसे राज्य के लोग शामिल है।

चौमासी, सोनप्रयाग एवं सिरसी तीनों कैंप में लगभग 350 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया और दवाइयां ली। पेनेशिया अस्पताल के एमडी रणवीर सिंह चौहान टीम के साथ चौमासी हेल्थ कैंप में लोगों को दवा वितरित कर रहे हैं।

एमडी रणबीर सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी विपत्ति के घड़ी में हम सभी को एक साथ मिलकर उत्तराखंड आए श्रद्धालुओं को मदद करनी चाहिए। कैंप में अस्पताल के डायरेक्टर शुभम चंदेल, डॉ जेबी, सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर गैरोला, चंद्रपाल सिंह नेगी, डॉ मधुसूदन, डॉ प्रकाश एवं विकास रावत, नर्सिंग स्टाफ अरविंद, सूरज, कांति, सुमित एवं शिवराज मौजूद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय