वाहन चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 


गोपेश्वर, 05 अगस्त (हि.स.)। चमोली पुलिस की ओर से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।

चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को पुलिस विभाग की ओर से वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इसके तहत चालक की दृष्टि, सुनने और मानसिक स्थिति का परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त, चालक के तनाव स्तर और थकान की जांच करने के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह