स्वच्छता मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर, 295 ने कराई जांच, 10 आयुष्मान कार्ड बने
Sep 17, 2024, 16:10 IST
देहरादून, 17 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत मंगलवार काे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। परेड मैदान में आयोजित शिविर में भारी संख्या में स्वच्छता मित्रों ने अपनी जांच कराई। स्वच्छता मित्रों के साथ उनके परिजनों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर में कुल 295 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 113 रक्त जांच, 24 गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण और 10 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस दाैरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना सेमवाल, डॉ. सीएस रावत, डाॅ. प्रदीप राणा, डॉ. एनके त्यागी, डीएमओ सुभाष जोशी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र