हरियाणा का युवक गंगा में नहाते समय लापता
Oct 16, 2024, 20:54 IST
हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार कोतवाली अंतर्गत सप्तऋषि क्षेत्र में गंगा में नहाते समय पानीपत का रहने वाला एक युवक लापता हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 19 वर्षीय सत्यम सलूजा पुत्र पवन कुमार सलूजा निवासी बलंदर चौक, पानीपत हरियाणा सप्तऋषि घाट पर नहाते समय गंगा में लापता हो गया है। एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला