हरियाणा के युवक की ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
Aug 11, 2024, 21:47 IST
ऋषिकेश , 11 अगस्त (हि.स.)।
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हरियाणा निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
थाना प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश के माध्यम से सूचना मिली कि हिमांशु (26) पुत्र बंशी निवासी बिलासपुर, यमुनानगर, हरियाणा अपने अन्य दोस्तों के साथ गणपति पेइंग गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। युवक की रविवार की दोपहर अचानक तबीयत खराब हुई, जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / कमलेश्वर शरण