पोल्ट्री फार्म में अजगर निकालने से मचा हड़कंप, किया रेस्क्यू
हरिद्वार, 30 सितंबर (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में सोमवार को विशाल अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
ग्रामीण सुखबीर के खेत में बने एक पोल्ट्री फार्म में एक विशाल अजगर घुसा हुआ था, जहां पर टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया। वन आरक्षी गुरजंट सिंह ने बताया कि अजगर को पकड़कर पथरी के पास जंगल में छोड़ दिया है। वन विभाग कर्मी गुरजंट ने बताया कि अजगर खाने की तलाश में इधर आया हुआ था। टीम द्वारा अजगर पकड़े जाने के बाद ग्रामीणाें ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम का धन्यवाद किया।
इस दौरान रेस्क्यू टीम में सुमित कुमार सैनी, गुरजंट सिंह, भोपाल सिंह और शिवकुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला