संतों ने किया व्यापारी आयोग बनाने की मांग का समर्थन
-राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की मंथन बैठक का आयोजन
हरिद्वार, 17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के व्यापारी महाकुंभ में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी की अध्यक्षता में मण्डल के प्रदेश प्रतिनिधियों की एक मंथन बैठक संतों के सानिध्य में चेतन ज्योति आश्रम में आहूत की गई।
बैठक में प्रस्ताव पास कर व्यापारी आयोग बनाए जाने की मांग सहित पॉड टैक्सी का स्वागत और पॉड टैक्सी रूट को गंगा किनारे ले जाने, हरिद्वार कॉरिडोर का नक्शा जारी किए जाने की मांग व प्रभावित व्यापारियांे को उचित मुआवजा दिए जाने सहित अनेक मुद्दे सरकार को भेजे गए।
मंथन बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व सचिव श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि व्यापारी समाज का एक विशेष वर्ग है और राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की व्यापारी आयोग बनाए जाने की माग को हम अपना आशीर्वाद देते हैं। हम सरकार से भी कहेंगे की इस विषय को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने कहा कि व्यापारी देश व प्रदेश के विकास की आर्थिक रीढ़ होता है। पिछले कुछ समय से व्यापारी अपनी आवाज को राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के बैनर पर जुड़कर उठा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार को उनकी मांग को गंभीरता से विचार कर आगे बढ़ना चाहिए।
महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा कि आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल व्यापारियों की एक बड़ी आवाज बन गया है। प्रदेश में व्यापारी आज व्यापारी की सच्ची लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के साथ जुड़ रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू सेना के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर प्रबोधनन्द व स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि जो संगठन सच्चाई और ईमानदारी से काम करता है हर वर्ग उससे जुड़ना चाहता है। संतों का आशीर्वाद राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के साथ है।
मंथन बैठक की अध्यक्ष करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कि आज पूरे प्रदेश का व्यापारी खुले मन से हमारे साथ जुड़ रहा है। बिना भेद भाव के सभी व्यापारियों को साथ लेकर चल हैं। सरकार और व्यापारियों के बीच सेतु के रूप में काम करने के लिए व्यापारी आयोग की सरकार से हमारी मांग है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भी व्यापारी आयोग बनाने का समर्थन किया।
मंथन बैठक में विनीत धीमान, प्रद्युमन अग्रवाल जिला अध्यक्ष रुड़की, कुलदीप सक्सेना हल्द्वानी, प्रदेश युवा अध्यक्ष सर्वेश, हरविंद्र सिंह अध्यक्ष जटवाड़ा पुल व्यापार माण्डल, अनिल तेश्वर, विशाल माथुर, भारत तलुजा, राजेश गुप्ता, मनोज वर्मा, राजू, संदीप कुमार, पुनीत गोयल, चरणजीत पाहवा, पुष्पेन्द्र गुप्ता, प्रेम कुमार, धर्मवीर सिंह, विकास आदि अनेक व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज