26 से 28 दिसंबर तक हरिद्वार में सजेगा साहित्य का महाकुंभ

 

हरिद्वार, 22 दिसंबर (हि.स.)। साहित्य, कला और संस्कृति के विविध रंगों से सजा तीसरा हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस साहित्यिक आयोजन में देश-विदेश से आए साहित्यकारों, कलाकारों, रंगकर्मियों, सिनेप्रेमियों तथा अकादमिक जगत से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों की सहभागिता रहेगी। हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल का यह तीसरा संस्करण शहर में आयोजित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले दोनों संस्करण साहित्य प्रेमियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय रहे हैं और उन्हें व्यापक सराहना मिली थी। अंतः प्रवाह सोसायटी तथा जियो गीता संस्थान, कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस फेस्टिवल में कला और साहित्य से जुड़े दिग्गज रचनाकार भाग लेंगे। फेस्टिवल के दौरान विभिन्न संवाद सत्रों के माध्यम से साहित्यिक, सांस्कृतिक और समकालीन विषयों पर विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही साहित्य और कला की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

फेस्टिवल के निदेशक प्रो. श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल का उद्देश्य साहित्य और संस्कृति को आम जनमानस से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अकादमिक जगत के बौद्धिकों को कला, साहित्य और सांस्कृतिक संवाद से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। साथ ही यह नवोदित लेखकों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करेगा।

अंतः प्रवाह सोसायटी के सचिव संजय हांडा ने जानकारी दी कि तीसरा हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल भीमगोड़ा स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम में आयोजित किया जाएगा। आयोजन के दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद का सानिध्य भी प्राप्त होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला