भाजपा उम्मीदवार ने अस्थाई निवास का किया पूजन, निर्दलीय उमेश ने किया नामांकन
हरिद्वार, 21 मार्च (हि.स.)। लोकसभा सीट हरिद्वार पर चुनावी समर में फिलहाल भाजपा के त्रिवेन्द्र सिंह रावत और निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार आगे नजर आ रहे हैं।
भाजपा उम्मीदवार ने गुरुवार को अस्थाई निवास का उद्घाटन कर पूजन के। इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने भारी दलबल के साथ नामांकन किया। फिलहाल तक इस चुनावी समर में कांग्रेस और बसपा पिछड़ी हुई है।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए नामांकन की तारीख 27 मार्च तक है। आज खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने आज नामांकन किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में उमेश के समर्थक मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मतदान में कुल मिलाकर करीब एक माह से कम समय है और 14 विधानसभा क्षेत्रों के बीस लाख वोटरों तक उम्मीदवारों को पहुंचना है। ऐसे में फिलहाल बात राजनीतिक दलों की जाए तो भाजपा ने ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा उम्मीदवार 23 मार्च को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज