बहादुरपुर जट में कांग्रेस विधायक ने किया गोगामेड़ी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का शिलान्यास
हरिद्वार, 7 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के गांव बहादुरपुर जट में कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने विधायक क्षेत्र विकास निधि से होने वाले गोगामेड़ी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का शिलान्यास ग्रामीणों की मौजूदगी में किया। इस दौरान विधायक अनुपमा रावत ने पूजा अर्चना भी की। इस दौरान गांव के विभिन्न जगहों का दौरा कर आमजनाें की समस्याओं को भी सुना और अन्य कार्यों को जल्द ही कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि गोगामेड़ी के सुंदरीकरण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग पांच लाख रुपये की है। अनुपमा रावत ने ग्रामवासियों से बात करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य कराए जा चुके हैं, जितने पिछले कई वर्षों में भी नहीं कराए गए है। उन्होंने कहा कि आगामी दाे वर्ष में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के अधिकतर गांवों में विकास कार्य पूर्ण करवा दिए गए हैं और जो बाकी है उनको भी जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव तबरेज आलम, धर्मेंद्र सिंह, रमेश प्रधान, खेम सिंह चौधरी, मनोज चौहान, ब्रीजमोहन, गौरव पाल आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला