ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा ने वृहद स्तर पर किया जनसंपर्क
ऋषिकेश, 07 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा में वृहद स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
रविवार को आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अमित ग्राम से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की और व्यापारियों और राहगीरों को मोदी सरकार के स्वर्णिम 10 साल के कार्यकाल की जानकारी दी।
डॉ. अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी का करिश्माई नेतृत्व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को विकास के पथ पर ले जा रहा है, जिससे विश्व में भारत का नाम और बढ़ रहा है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महामंत्री तनु तेवतिया, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, निवर्तमान पार्षद विजेंद्र मोंगा, वीरेंद्र रमोला, पूर्व दायित्वधारी सुरेंद्र रमोला, पुनीता भंडारी, विजय जुगलान आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/सत्यवान/रामानुज