खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग की टीम ने की छापेमारी, नमूने लिये और चालान काटे
हरिद्वार, 14 मार्च (हि.स.)। आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर ज्वालापुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर कई खाद्य पदार्थो की जांच की। संदिग्ध खाद्य पदार्थो का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भी भेजे गए। इसके साथ ही टीम द्वारा मौके पर 16 दुकानदारों के चालान भी किए गए।
रमजान व आगामी होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा आपूर्ति अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र के बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने होटलों, ढाबों व दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थो की जांच की। इस दौरान टीम ने कई दुकानों से खाद्य पदार्थो के सैंपल लिये। साथ ही अनियमितता मिलने पर कई दुकानदारों के खिलाफ नोटिस भी जारी किये गये। मौके पर टीम ने 81 पुलिस अधिनियम के तहत 6 दुकानदारों व कोटपा के तहत 10 दुकानदारों का चालान भी किया। साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर आम उपभोक्ताओं को भी जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/दधिबल