लोक सेवा आयोग की ड्राफ्ट्समैन परीक्षा में 3145 अभ्यर्थी अनुपस्थित
Nov 6, 2023, 18:12 IST
हरिद्वार, 06 नवंबर (हि.स.)। परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मानचित्रकार, मानचित्रक, प्रारूपकार परीक्षा 2023 लिखित परीक्षा का आज दो सत्रों में आयोजन किया गया।
यह परीक्षा राज्य के नैनीताल (हल्द्वानी), देहरादून एवं हरिद्वार जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों में हुई। इस परीक्षा में कुल 9,588 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 6488 अभ्यर्थी उपस्थित और 3100 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 67.33 रहा। द्वितीय सत्र में कुल 9,588 अभ्यर्थियों में से 6443 अभ्यर्थी उपस्थित और 3145 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, द्वितीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 67. 20 है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज