उत्तरी हरिद्वार में लगा श्री बालाजी का दिव्य दरबार
हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के श्री बालाजी धाम हांसी के महंत डॉ. दिनेश गिरि महाराज ने मंगलवार को उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में अग्रवाल भवन में अपना दिव्य दरबार लगाया। इस दौरान महाराज ने लोगों की समस्याओं को बिना पूछे बताया और उनके निराकरण के उपाय बताए।
महंत गिरि महाराज ने बताया कि जो भी लोग उनके दरबार में आते हैं, श्री बालाजी महाराज की कृपा से वह उनके कष्टों का निवारण करते हैं। इस कार्य में उनका कोई चमत्कार नहीं है। बस श्री बालाजी महाराज की कृपा से उनके दरबार में जो भी आता है उनके कष्टों का निवारण हो जाता है। महाराज ने कहा कि सनातन में बड़ी शक्ति है। सनातन विद्या को आत्मसात करने से ही संकटों से छुटकारा पाया जा सकता है।
इससे पूर्व निरंजनी अखाड़े के महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी नर्मदाशंकर पुरी महाराज ने भागवत कथा का श्रवण कराते हुए सुदामा चरित्र, रूकमणि विवाह आदि का सुंदर वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ की पूर्णाहुति, हवन व विशाल भण्डारे के साथ हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में कई प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने कथा ज्ञान में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला