धोखाधड़ी के मामले में फरार ईनामी काे पुलिस ने दबाेचा

 


हरिद्वार, 7 मई (हि.स.)। धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपित को कनखल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कनखल थाना क्षेत्र के मौहल्ला शिवपुरा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बिक्रम सिंह ने 9 जनवरी 2023 को पुलिस को तहरीर देकर सानू कुमार पुत्र संजय कुमार पर उसकी कार ले जाकर वापस न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। फरार रहने के कारण कोर्ट ने आरोपित के खिलाफ वारंट भी जारी किया। बावजूद इसके आरोपित लगातार फरार चल रहा था और पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। जिसके चलते एसएसपी ने उस पर पांच हजार का ईनाम घाेषित किया था। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपित को बैरागी कैंप कनखल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम पता सानू कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी जैतपुर, नई दिल्ली बताया गया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला