पुलिस ने बरामद किया सीमेंट से भरा ट्रक
हरिद्वार, 21 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस की चुस्त-दुरुस्त कार्यप्रणाली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधिओं के लिए जिले में कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है। कोतवाली लक्सर पुलिस ने सिर्फ 8 घंटे के भीतर बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 800 कट्टे सीमेंट से भरा ट्रक बरामद कर लिया और शातिर चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
घटना 20 दिसंबर सुबह की है, जब श्री सीमेंट फैक्ट्री, सुल्तानपुर के बाहर खड़ा ट्रक संख्या यूके 08एफ-9785 अचानक गायब हो गया। ट्रक में भारी मात्रा में सीमेंट लदा हुआ था। पीड़ित अश्वनी चोपड़ा, निवासी कनखल, की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में कई टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मैनुअल पुलिसिंग की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस की मुस्तैदी रंग लाई और 21 दिसंबर को रायसी-बालावाली रोड पर डुमनपुरी से आगे कलसिया गांव के तिराहे से मोहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना निवासी जसपुर, ऊधमसिंह नगर को चोरी हुए ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित अंधेरे का इंतजार कर ट्रक को बिजनौर ले जाने की फिराक में था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले भी छोटी-मोटी चोरी करता रहा है। सीमेंट से भरा ट्रक देखकर उसने मोटी कमाई का ख्वाब देखा, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उसकी नींद उड़ा दी।
पुलिस ने चोरी गया ट्रक और उसमें भरे 800 कट्टे सीमेंट पूरी तरह बरामद कर लिए हैं। एसएसपी हरिद्वार ने साफ कहा कि अपराध करने वालों के लिए हरिद्वार में कोई जगह नहीं है, कानून से बच पाना नामुमकिन है।
इस कार्रवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार, चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, अपर उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला