तीन मोटर चोर गिरफ्तार, सात मोटरें बरामद

 


हरिद्वार, 29 सितंबर (हि.स.)। पथरी थाना पुलिस ने मोटरें चोरी करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की सात मोटरें बरामद की हैं।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र लगतार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस को पेरशान किया हुआ था। एक के बाद एक मोटर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस प्रयासरत थी। इसी के चलते पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम ऐथल से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई सात मोटरें बरामद कीं। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम फरमान, शहजान निवासीगण ऐथल थाना पथरी हरिद्वार व अमरजीत निवासी तिधरी थाना लक्सर हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला