बाइक चोर तमंचे और बाइक के पूर्जों के साथ गिरफ्तार

 


हरिद्वार, 26 सितंबर (हि.स.)। जनपद के बुग्गावाला पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक चोर को चोरी की बाइक व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार को शक होने पर रोका। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से एक तमंचा बरामद हुआ। साथ ही चोरी की गई बाइक के पूर्जे भी बरामद हुए । पूछताछ में आरोपित नवाब (27), निवासी बंजारेवाला, थाना बुग्गावाला, जनपद हरिद्वार ने बताया कि उसने यूपी के सहारनपुर से एक बाइक चोरी की थी, जिसके पूर्जें बेचने के लिए वह हरिद्वार जा रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला