दुष्कर्म के आराेपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। नाबालिग को भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने के फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस एक अन्य आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

जानकारी के अनुसार, जनपद के मंगलौर निवासी ने 2 अप्रैल को अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले से संबंधित एक आरोपित अजय को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि फरार चल रहे आरोपित मोहित उर्फ छांगा निवासी ग्राम लिब्बारहेडी, मंगलौर, जिला हरिद्वार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। बावजूद इसके आरोपित पुलिस गिरफ्त में नहीं आया। आरोपित के फरार चलने के कारण पुलिस ने आरोपित पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला