शादी से पहले संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, घर में मचा कोहराम
हरिद्वार, 13 नवंबर (हि.स.)। शादी से पूर्व युवक के लापता होने से परिवार में हडकंप मचा हुआ है। युवक के लापता होने से परिजन परेशान हैं। मामला रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है।
ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय सिराज पुत्र मोहम्मद इकबाल युवक लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। बताते हैं कि आगामी 27 नवंबर को युवक की शादी होनी है।
गौरतलब है कि सिराज 10 नवंबर को घर से कम पर जाने के लिए निकला था। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। सिराज इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। घर से निकलने के बाद जब रात तक सिराज घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों मंे हडकंप मच गया। परिजनों ने सिराज की काफी खोज की, किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला। सिराज के लापता होने से घर में चल रहे खुशी के माहौल को ग्रहण लग गया। बताते हैं कि 29 नवम्बर को सिराज की शादी होनी हैं। सिराज के भाई ने गंगनहर कोतवाली पुलिस में भाई के लापता होने की देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज