दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, कई घायल
हरिद्वार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में युवती के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली की रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में युवती के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिससे कई लोग घायल हो गए। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है।
इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की बात भी कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार कर दिया। रायसी पुलिस चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि दो पक्षों मे युवती के साथ छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार, अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला