नाबालिग के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sep 29, 2024, 16:17 IST
हरिद्वार, 29 सितंबर (हि.स.)। नाबालिग का अपहरण करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी व्यक्ति ने शनिवार काे अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित मोहम्मद सुहैल, उम्र 18वर्ष, निवासी ग्राम रामपुर, रुड़की कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार को रामपुर गांव से नदी को जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
एसएसपी ने नाबालिग और महिला संबंधी मामलों को गंभीरतापूर्वक लेने के लिए दिशा निर्देश दिए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला