हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज

 

हरिद्वार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर हिन्दू के देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने पर ज्वालापुर के अमित सैनी के विरुद्ध पुलिस द्वारा हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज किया गया है। बजरंग दल के अमित सुल्तानिया की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी।

तहरीर में दी गई जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर सुभाषनगर निवासी दीपक भगवान के ही अलग-अलग मेकअप में खुद को भगवान बताता है। पिछले दिनों उसने ऐसा ही मेकअप कर हिंदू देवी-देवताओं को चरणों में बताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके कारण उस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला