घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में 19 पर मुकदमा
Sep 27, 2024, 16:23 IST
हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। रुड़की के ग्राम तेलीवाला में घर के अंदर घुसकर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने घायलों के भाई की तहरीर पर 19 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
रुड़की गंगनर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेलीवाला में गत 25 सितंबर की शाम कार सवार कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। हमले में मशरूफ इकबाल, सरफराज और अजीम घायल हुए थे। घायलों की ओर से उनके भाई फईम इकबाल ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला