रात के अंधेरे में गौकशी का खेल बेनकाब, खेत से 50 किलो गौमांस बरामद
पुलिस देखकर छुरा कुल्हाड़ी छोड़कर भागे आरोपित
हरिद्वार, 21 दिसंबर (हि.स.)। पथरी थाना पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी के एक संगठित प्रयास को नाकाम कर दिया। ग्राम बोडाहेड़ी के खेतों में अवैध रूप से की जा रही गौकशी की सूचना पर पुलिस ने त्वरित दबिश दी, जहां से करीब 50 किलोग्राम गौमांस, छुरी, दो कुल्हाड़ी और तराजू बरामद किया गया। पुलिस को देख मौके पर मौजूद 3-4 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेतों में फरार हो गए।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि थाने में तैनात अपर उप निरीक्षक मुकेश राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि बोडाहेड़ी गांव के पीछे खेतों में, ट्यूबवेल के पास गौकशी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल दबिश दी। टार्च की रोशनी में कुछ लोग गोमांस की काट-छांट करते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर औजार छोड़कर भाग निकले।
मौके से गौवंश का सिर, खुर, खाल और प्लास्टिक टाट पर रखा गोमांस बरामद हुआ। इसके साथ ही छुरी, दो कुल्हाड़ी और पलड़ा तराजू मय बाट भी मिले। स्थानीय पशु चिकित्सक निशान्त सैनी को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने परीक्षण के बाद प्रथम दृष्टया गोमांस होने की पुष्टि की। नमूना लेकर सील किया गया, जबकि शेष मांस को नियमानुसार गड्ढा खोदकर अम्लीय पदार्थ डालकर नष्ट कराया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपितों की तलाश में दबिशें दी जा रही
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला