चोरी की योजना बनाते चार शातिर गिरफ्तार, आलानकब बरामद
हरिद्वार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सिडकुल थाना पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए सिडकुल क्षेत्र के दवा चौक से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से आलानकब बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम गुड्डू उर्फ हरेंद्र निवासी मिलाप नगर शिव मंदिर के पास ढन्डेरा थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हाल पता किराएदार ग्राम हेतमपुर थाना सिडकुल, समीर अली निवासी ग्राम रोशनाबाद जामा मस्जिद के पास थाना सिडकुल, लाल सिंह निवासी ग्राम बिनारसी रविदास मंदिर वाली गली थाना भगवानपुर हाल किराएदार हेतमपुर थाना सिडकुल व बंटी निवासी करनंजालि डोलीचंदपुर नीरज की दुकान के सामने थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हेतमपुर थाना सिडकुल बताए हैं।
पुलिस ने आरोपितों के पास से एक हथौड़ा, छेनी एक हथौड़ी एक आला नकब पेचकस प्लास आदि बरामद किया है। पुलिस आरोपितों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला