जांच के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : संजीव चौधरी
हरिद्वार, 24 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार व कोटद्वार के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने व्यापारियों की समस्याओं के निवारण के लिए संयुक्त राज्य कर आयुक्त संजीव सोलंकी से भेट की।
व्यापारियों ने कर आयुक्त को बताया कि कुछ भ्रष्ट व स्वार्थी तत्वों की झूठी व मनगढ़ंत शिकायतों के आधार पर विभाग व्यापारियों का जांच के नाम पर उत्पीड़न कर रहा है। संगठन ऐसे तत्वों को चिह्नित कर उनकी शिकायत पुलिस में दर्ज करेगा। व्यापारियों ने कहा कि वे विभाग द्वारा की जा रही किसी भी जांच में सहयोग को तैयार हैं, लेकिन जांच के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कोटद्वार के व्यापारी विनोद शर्मा व सुबोध गर्ग ने ऐसे तत्वों के नाम भी राज्य कर आयुक्त को बताए। उन्होंने कहा कि इन अपराधी किस्म के लोगों के कहने पर अगर व्यापारियों की जांच होती है तो व्यापारी विभाग के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होंगे।
कर आयुक्त संजीव तोमर ने कहा कि विभाग व्यापारी हितों के लिए है और यदि किसी भी व्यापारी को कोई शिकायत है तो वह अपनी बात मेरे समक्ष सीधे रख सकता है। विभाग की कार्यवाही मे यदि कोई बाहरी हस्तक्षेप हुआ है तो उसकी जाँच करायेगे।
वार्ता मे व्यापारी नेता सुबोध गर्ग व्यापारी नेता विनोद कुमार शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, आयुष नेगी, फरहीन चाँदनी, मोहित गर्ग, रतन अग्रवाल, महेश भाटिया, प्रदीप अग्रवाल व अजीत अग्रवाल आदि उपस्तिथ रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला