ठेला व्यवसायियों के उत्पीड़न पर विधायक सुमित हृदयेश ने कुमाऊं कमिश्नर से की वार्ता
हल्द्वानी, 29 अगस्त (हि.स.)। ठंडी सड़क और डिग्री कॉलेज क्षेत्र में ठेला लगाने वाले व्यवसायियाें के साथ हो रहे उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर आज युवा नेता हेमंत साहू के अगुवाई में कई ठेला व्यवसाइयों ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई।
इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से फोन पर बात कर इस मुद्दे पर चर्चा की और गरीब व्यवसायियाें के उत्पीड़न काे रोकने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की। सुमित ह्रदेश ने भरोसा दिलाया कि गरीबों के हितों की रक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
युवा नेता हेमन्त साहू का कहा कि ठेला व्यवसायियाें के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया और जब तक उन्हें न्याय नही मिलेगा, उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस माैके पर भूप्पी सिंह, संपत कुमार, दिलीप कश्यप, कैलाश चंद्रनाथ, लेखराज कश्यप, गोविन्द जोशी, दुर्गा प्रसाद कश्यप, देवेंद्र जलाल सहित कई लाेग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता