हंस फाउंडेशन ने पोखरी में आयोजित किया नेत्र शिविर
Feb 17, 2024, 17:16 IST
गोपेश्वर, 17 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में शनिवार को हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली की ओर से नेत्र शिविर लगाया गया। इसमें 71 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच के बाद निशुल्क दवाइयां दी गई।
पोखरी में हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित नेत्र शिविर के बारे में जानकारी देते हुए नेत्र विशेषज्ञ प्रशान्त जुगरान ने बताया कि इस नेत्र शिविर में 71 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई है और निशुल्क दवाइयां तथा चश्मा दिया गया। जिसमें 30 नेत्र रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनकी सर्जरी हंस फाउंडेश जनरल अस्पताल सतपुली की जाएगी। इस अवसर पर कोर्डिनेटर दीपक गुसाईं, सूरज नेगी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज