पहले बड़े मंगल पर राहगीरों को बांटा गया हलवा एवं शरबत
हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। जेष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर के बाहर हलवा एवं शरबत तथा उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से ज्वालापुर में रेलवे रोड पर छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत वितरित किया गया।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सुनील अरोड़ा ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर जारी है। ऐसे में राहगीरों को राहत देने के लिए ठंडा और मीठा शरबत वितरित किया गया। दो जून तक निरंतर शरबत वितरित किया जाएगा। स्वामी यतीश्वरानंद ने व्यापार मंडल और अन्य सामर्थ्यवान लोगों एवं संस्थाओं से भी राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आने और आमजन से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की।
इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष चौधरी, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला महामंत्री राम अरोड़ा, प्रदीप कालरा, जिला संयोजक राजू ओबराॅय, संदीप कपूर एवं सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात