हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा की घटना प्रशासन की नाकामी : शहर काजी

 


देहरादून, 12 फरवरी (हि.स.)। शहर क़ाज़ी मुहम्मद अहमद क़ासमी ने हल्द्वानी हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसे शासन-प्रशासन की नाकामी बताया है।

पल्टन बाज़ार स्थित मस्जिद में शहर क़ाज़ी देहरादून की मौजूदगी में हुई पत्रकार वार्ता में मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि जिस प्रकार से मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त किया गया, यह किसी साज़िश की ओर इशारा करता है। इस प्रकरण के विरुद्ध हम कोर्ट में जायेंगे। हालांकि पुलिस पर गोलाबारी न्यायोचित नहीं है।

जमात ए इस्लामी के सदस्य लइक अहमद ने कहा कि हल्द्वानी में जो कुछ हुआ जमीयत ए इस्लामी इसका विरोध करती है और इस प्रकरण को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जायेगा।

जमात ए इस्लामी के महासचिव शफी मदनी ने कहा की हमने हल्द्वानी में दंगा पीड़ित लोगों से बात की, वहां के हालात बहुत खराब हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द वहां से कर्फ्यू हटाए और सहायता सामग्री भिजवाई जाए। मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि जब नगर आयुक्त का तबादला हो चुका था तो वो प्रशासनिक निर्णय कैसे ले रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज