तेज रफ्तार डंपर ने पैदल चल रहे युवक को कुचला
Jan 20, 2026, 15:00 IST
हल्द्वानी, 20 जनवरी (हि.स.)। नगर में ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास मंगलवार काे तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे पैदल चल रहे एक युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक और दाेनाें घायल नैनीताल जिले के निवासी हैं। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता