टिहरी में थम नहीं रहा गुलदार का आतंक
हेरवाल गांव में दुधारू गाय को बनाया निवाला, महिला को भी किया घायल
नई टिहरी, 20 अगस्त (हि.स.)। टिहरी जिले में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कंडीसौड़ क्षेत्र में महिला पर गुलदार ने हमला किया है। जबकि प्रतापनगर क्षेत्र में गुलदार ने एक दुधारू गाय को निवाला बनाया है।
गुलदार के हमले में थौलधार ब्लॉक के जसपुर गांव की प्रधान विजयलक्ष्मी खंडूरी (32) पत्नी मनोज खंडूरी घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी छाम-कंडीसौड़ में भर्ती किया गया है। ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी मंगलवार सुबह 9 बजे के लगभग गांव के समीप ही खेत में काम कर रही थी। तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। उसके चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर ही अन्य महिलाओं ने शोर मचाया। जिसके बाद गुलदार भाग निकला। गुलदार के हमले में ग्राम प्रधान के हाथ और कमर में चोटें आई है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सीएचसी कंडीसौड़ लगाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है।
रेंजर आशीष डिमरी ने बताया कि रात को गांव में गश्त की जाएगी। जरूरत पड़ी तो वहां पिंजरा लगाया जाएगा। वहीं धरवाल गांव के प्रधान वीरेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि बीते दिवस गांव के पास ब्लॉक रोड़ पर गुलदार दिखाई दिया। इन दिनों क्षेत्र में गुलदार के अलावा कई आवार जानवरों का आतंक बना हुआ है। जंगली भेड़िए, सुअर, बंदर के काटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। आवारा पशुओं की भी संख्या लगातार बढ़ रही है। दूसरी ओर, वन विभाग की लंबगांव रेंज के अंतर्गत उपली रमोली पट्टी के हेरवाल गांव में बीती सोमवार शाम को गांव की फूलदेई देवी पत्नी हुकम सिंह रावत की दुधारू गाय को गुलदार ने निवाला बना दिया। बताया कि शाम को चारा चुगने पास के जंगल में गई गाय पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर उसे मार दिया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व स्थानीय निवासी राकेश राणा ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने व रात्रि गश्त बढ़ाने और पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है। रेंज अधिकारी हर्षराम उनियाल ने बताया कि विभागीय टीम को मौके पर भेज कर निरीक्षण कराया है। विभागीय मानक के अनुसार पशुपालक को मुआवजा दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / राजेश कुमार