उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा गुलदार का आतंक, गुर्जर परिवार के एक बच्चे को बनाया निवाला
देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि अब राजधानी के रिहायशी इलाकों में भी गुलदार लोगों पर हमला करने लगा है। ताजा मामला देहरादून के मालसी रेंज से सामने आया है, जहां गल्जवाड़ी में वन क्षेत्र के भीतर रह रहे गुर्जर परिवार के एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया।
ट्रांकुलाइज कर गोली मारे जाने की बात आई सामने, बैठाई जांच
दरअसल, देहरादून के कैंट थाना इलाके के किमाड़ी मार्ग पर गल्जवाड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर नीचे की तरफ वन क्षेत्र में बड़ी वन गुर्जर बस्ती है। यहां पर गुर्जरों के करीब 10-12 डेरे हैं। बताया जा रहा है कि 10 वर्ष का रियायत डेरे से बाहर आया और इसी बीच गुलदार ने बच्चे को निवाला बना लिया। कहा जा रहा है कि गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर गोली मारी गई, जिसको लेकर जांच भी बैठा दी गई है।
वन मंत्री बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, जांच इसीलिए बैठाई गई है कि आखिर इस बात में कितना सच है कि ट्रैंकुलाइज करने के बाद गोली मारी गई। जांच का नतीजा आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन महीने में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। ये चिंता का विषय है।
ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाएंगे ग्रास कटर, जनजागरुकता भी आवश्यक
वन मंत्री ने कहा, प्रयास है कि ऐसी जगह को चिन्हित कर वहां स्ट्रीट लाइट्स पहुंचाई जाए। साथ ही ग्रास कटर गांव वासियों को उपलब्ध कराया, ताकि इस तरीके की घटनाएं न हो। जनजागरुकता भी आवश्यक है। वन मंत्री ने कहा कि जहां घटना हुई वहां चारों तरफ से पानी से घिरा घर था। बच्चा अकेले बाहर निकला था, जिस पर गुलदार ने हमला किया। वन मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर पूरी संवेदनशीलता के साथ विभाग काम कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात