भागीरथ महोत्सव में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

 


हरिद्वार, 26 मई (हि.स.)। भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति की ओर से बीएचईएल परिसर में आयोजित भागीरथ महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर हुई नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी कलाकारों ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मुग्ध कर दिया।

तीन वर्गों में हुई नृत्य प्रतियोगिया में एकल नृत्य सीनियर वर्ग में मानव शर्मा ने प्रथम, मीरा चौहान ने द्वितीय तथा तन्मय कुमार ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अदविका नूतन सिंह प्रथम, नित्या कपिल द्वितीय तथा वंशिका गुरुंग तीसरे स्थान पर रहे।

समूह नृत्य प्रतियोगिता में एक्स वाई जेड एकेडमी प्रथम, संजना डांस क्लासेस द्वितीय और कैनवास डांस इंस्टीट्यूट ने तृतीय पुरस्कार जीता। विजेता कलाकारों को तीनों वर्गों में क्रमशः 5100, 2500 तथा 1100 रुपये के नकद पुरस्कारों के साथ चेतना पथ ट्रॉफियों से पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका बालश्री पुरस्कार विजेता तथा सोनी टीवी के शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर की हंसवी टोंक, बीएमएल मुंजाल पब्लिक स्कूल की नृत्य शिक्षिका ज्योति तहीम, नृत्यांगना वैष्णवी झा के साथ-साथ अरुण कुमार पाठक ने निभाई।

कार्यक्रम के दौरान शिवालिक नगरपालिका के निर्वतमान अध्यक्ष राजीव शर्मा, संस्था संरक्षक सुकरम पाल और राकेश चौहान, अध्यक्ष मनोज यादव, परमाल सिंह, प्रवीण बरदिया, विवेकानन्द विचार मंच के संजीव गुप्ता, सीनियर सिटीज़न फोरम के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, सन्तोष साहू, दीपक मोर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज