विजय दिवस पर भव्य आयोजन के साथ हुआ पूर्व सैनिकों का सम्मान
हरिद्वार,16 दिसंबर (हि. स.)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के पूर्व-सैनिक, वीर नारियाँ एवं उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए । मुख्य अतिथि के रूप में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री उपस्थित रहे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह, एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार बत्रा, पब्लिक स्कूल, रुड़की के हर्ष प्रकाश काला ,देवभूमि पूर्व-सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुबेदार मेजर दिनेश चंद्र सकलानी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में शामिल वीर सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह ने कहा कि 1971 का युद्ध कई मायनों में अहम रहा। ईश युद्ध से पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए तथा भारतीय सेना का लोहा पूरी दुनिया ने माना।
मुख्य अतिथि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि सैनिकों राष्ट्र के लिए किया गया बलिदान सर्वोच्च समर्पण है, जिसकी कीमत किसी भी तरह नहीं चुकाई जा सकती।
एसएमजेएन महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार बत्रा ने कहा की देवभूमि उत्तराखंड सैन्य भूमि है। इसीलिए महाविद्यालय परिसर में परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीर युक्त शौर्य दीवार बनाई गई है, जो युवा विद्यार्थियों को सेना में जाने को प्रेरित करती है। उन्होंने सैनिक पुनर्वास कार्यालय को महाविद्यालय की तरफ से 51, हज़ार रुपये की राशि भी भेंट की।
ऑनरेरी कैप्टन डी एस गुसाई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। दीपक जखमोला ने कार्यक्रम का संचालन किया।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज