राज्यपाल ने महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं, बोले- उनके सिद्धांतों को अपनाएंॅॅ
Apr 20, 2024, 20:42 IST
देहरादून, 20 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर की शिक्षाएं एवं जीवन संदेश अनुकरणीय हैं और अहिंसा, लोक कल्याण, त्याग व समर्पण की प्रेरणा देती हैं। भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा व प्राणि मात्र के प्रति दया भाव की शिक्षा दी, जो आज भी प्रासंगिक है। समाज में प्रेम, समरसता व सद्भाव के लिए जीवन में भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनाए जाने की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश