ग्रीष्मकालीन प्रवास पर नैनीताल राजभवन पहुंचे राज्यपाल

 


नैनीताल, 24 मई (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन प्रवास पर नैनीताल राजभवन पहुंचे।

राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल राजभवन के गोल्फ कोर्स में गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट के आयोजन सहित सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र