राज्यपाल ने विभिन्न यूनिट के जवानों से की मुलाकात
देहरादून, 11 नवम्बर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में शनिवार को देहरादून में तैनात सेना की विभिन्न यूनिट के जवानों से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने जवानों के साथ स्वल्पाहार भी किया। उन्होंने जवानों से बेहद आत्मीयता से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
इस मौके राज्यपाल ने कहा कि आज अपने विस्तारित परिवार से मिलकर बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने सेना में अपने सेवाकाल को याद करते हुए कहा सभी जवान उनके विस्तारित परिवार के रूप में हैं। उन्होंने सेना के जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।
राज्यपाल को अपने बीच में पाकर सभी जवान गदगद दिखे। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी गुरमीत कौर, डिप्टी जीओसी सब एरिया ब्रिगेडियर अनिरबान दत्ता सहित विभिन्न यूनिट के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज