देवलगढ़ में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन
पौड़ी गढ़वाल, 23 दिसंबर (हि.स.)। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विकासखंड खिर्सू की न्याय पंचायत देवलगढ़ में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने की। शिविर में कुल 276 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर में प्रभारी जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। शिविर में कुल 30 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
शिविर में अधिकतर शिकायतें जल संस्थान, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग से रहीं। प्रभारी जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर जाकर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 18 दिसंबर से शुरू होकर आगामी 18 मार्च तक जनपद की सभी 115 न्याय पंचायतों में संचालित किया जाएगा, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। शिविर के नोडल अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 30 शिकायतें दर्ज की गयीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है। शेष शिकायतें निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित की गयी हैं।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख खिर्सू अनिल भंडारी, ज्येष्ठ प्रमुख नितिन रावत, ग्राम प्रधान देवलगढ़ सुमन देवी, उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सहायक निदेशक दुग्ध नरेंद्र लाल, तहसीलदार दीपक भंडारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पंकज मैंदोली आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह