सरकारी परिसंपत्ति के सदुपयोग के लिए की कमेटी गठित

 


चम्पावत, 17 नवंबर (हि.स.)। कार्यालय अवधि उपरांत सार्वजनिक संपत्ति का नागरिकों के उपयोग में लाये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर एक समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है। इस समिति की एक बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शासन की मंशा है कि जो भी सरकारी परिसंपत्तियां एवं भवन आदि हैं, जो वर्तमान में उपयोग में नहीं आ रही हैं या कार्यालय अवधि के उपरांत सार्वजनिक उपयोग में आ सकती हैं, उन परिसंपत्तियों का सार्वजनिक अथवा जनता की सुविधा अनुसार उपयोग में लाया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में स्थित ऐसी परिसंपत्तियों को एक अभियान के तहत सभी विभाग चिह्नित करते हुए रिपोर्ट व प्रस्ताव एक माह के भीतर उपलब्ध कराएं, ताकि इन सरकारी परिसंपत्तियों का बेहतर उपयोग जनहित में हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न परिसंपत्तियों जैसे सरकारी विद्यालय, खेल मैदान, कृषि व औद्याननिक फॉर्म, विकासखंड स्तर पर खाली पड़े भवन, विभिन्न कार्यालय में स्थित बैठक कक्ष आदि का उपयोग कार्यालय अवधि के उपरांत सार्वजनिक हित में किया जा सकता है। जिनका उपयोग सार्वजनिक तौर पर किया जा सके, इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इनसे जहाँ एक ओर राजस्व की प्राप्ति होगी वहीं जनता को सुविधा प्राप्त होगी।

बैठक में समिति के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारायण पांडे, शंकर दत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/दधिबल